टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहें। चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सर्वप्रथम ईसीएल के झांझरा परियोजना की प्रदर्शनी की। चेयरमैन ने यहां निर्माण होने वाले रेलवे कॉरिडोर का शिलान्यास किया। साथ ही यहां 3-5 इंक्लाइन तैयार किया जा रहा है उन्होंने इसका भी शिलान्यास किया। इसके अलावा सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी एवं यहां बनने वाले पीएचपी प्रोजेक्ट (कोल हैंडलिंग प्लांट) का आवलोकन किया।
इसके बाद प्रमोद अग्रवाल ईसीएल केकुनुस्तोरीया कोलियरी पहुंचे। यहां अधिकारियों ने चेयरमैन तथा सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा को सम्मानित किया। प्रमोद अग्रवाल यहां के 1 नम्बर एवं 2 नंबर पिट गए इस दौरान उन्होंने कोलियरी के कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने ब्वॉयलर रूम एवं इंजन रूम में पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया।