खलारी - बिहार कोलियरी कामगार यूनियन(सीटु) के द्वारा डकरा में तीन बार सांसद तीन बार विधायक सह बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संस्थापक कॉमरेड ए.के रॉय का दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया !सर्वप्रथम कॉमरेड ए.के रॉय के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ! उसके बाद वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड ए.के रॉय मजदूरों छात्रों और शोषितों के आवाज थे। उनका एक आवाज लोगों में ताकत भर देता था। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही शोषण मुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं। वह एक व्यक्ति नहीं बल्कि मार्क्सवादी बिचार के प्रतीक थे ! उन्होंने झारखण्ड आंदोलन का पक्षधर रहते हुवे उनका नेतृत्व किए एवं उक़्त आंदोलन को समाजवादी दिशा देने का काम किये ! वे कहते थे मार्क्सवादी बिचार द्वारा ही सही झारखण्ड का निर्माण संभव है! उनका सपना था ,लालखंड से झारखण्ड नहीं तो होगा झगड़ाखंड ! जो आज सत्य साबित हो रहा है ! कहने का मतलब है कि समाजवादी बिचार से ही शोषणमुक्त झारखण्ड का निर्माण संभव है ! उन्होंने हमेशा ही समाज के शोषित , उत्पीड़ित एवं वंचित वर्गों के अंदर चेतना पैदा कर अन्याय के बिरूद्ध संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया ! आज जरुरत है देश व समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए कॉमरेड ए.के रॉय के बिचार एवं दर्शन एक मात्र रास्ता है जिसका अनुसरण करने की जरुरत है!इस आयोजन में मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष सह जिला परिषद रतिया गंझु,जोनल सचिव जंग बहादुर राम,दिनेश भर,संतोष मेहता,अरून पासवान,केशी कान्त,अरुन सिंह,रोहित गंझु,शिव प्रसाद चौहान,मनोज गोप,आदि लोग उपस्थित थे।