पिपरवार - एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित ए. एफ .आई प्रे लेवल 1 परीक्षा सत्र 2021 का परिणाम एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी कर दिया गया । जिसमे किरण कुमारी ने सत्र 2021के चतरा जिला मे सबसे अधिक 60 अंक लाकर जिला का टाॅपर बनी है। किरण कुमारी ने सत्र 2021 मे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित परीक्षा मे चतरा जिला से शामिल हुई थी। इस परीक्षा मे पूरे भारत देश के सभी राज्य एवं सभी जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा को पास करने से देश के छोटे एथलेटिक्स खिलाड़ी बच्चे एवं ग्रासरूट स्तर के खिलाड़ी बच्चे को प्रशिक्षण देने का अवसर मिलेगा। जिससे देश के एथलेटिक्स खिलाड़ी ओलंपिक मे मेडल जीत कर अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन कर सके ।
किरण कुमारी राय बस्ती की रहने वाली निवासी है एवं गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सचिव सह खेल कूद प्रशिक्ष गणेश कुमार महतो के धर्म पत्नी है । किरण कुमारी वर्तमान मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के बालिका खेल कूद प्रशिक्षिका भी है । किरण कुमारी के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के एथलेटिक्स खिलाड़ी बच्चे को बहुत मदद मिलेगा .
किरण कुमारी को चतरा जिला का टाॅपर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाए देने वाले मे चतरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार सिंह, चतरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. ई अहमद एवं चतरा जिला के ओलंपिक संघ के जितेंद्र चन्द्रवंसी के द्वारा शुभकामनाए दिए गए