खलारी - खलारी पिपरवार कोयलांचंल क्षेत्र मे सादगी के साथ ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार मनाया गया।सरकारी गाईडलाईन का पालन करते हुए लोग अपने अपने घरो में बकरीद की नमाज अदा किया और क्षेत्र की अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।त्योहार को लेकर बच्चों मे खासा उत्साह देखा गया और बच्चों ने आपस में गले मिलकर त्योहार का आनन्द उठाया।क्षेत्र के मस्जिदो मे 5-10 लोगो की मौजुदगी मे बकरीद की नमाज पढ़ी गई।कोरोना संक्रमण के बीच लगातार दुसरे साल लोगो ने अपने घरो में सपरिवार सादगी के साथ त्योहार मनाया।