निखिल कुमार
पेटरवार। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटाबाबा के समीप पेटरवार-तेनुघाट मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना लगभग छः बजे शाम की है। बताया जा रहा है कि पेटरवार से तेनुघाट की ओर जा रहा एक अज्ञात कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का दे दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान पीछे से आ रहा एक मोटरसाइकिल पर सवार दुर्घटना को देखकर अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे मोटरसाइकिल पर एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के 28 वर्षीय नरेश ठाकुर ,चांपी गांव के 22 वर्षीय वर्षीय सूरज ठाकुर एवं ओरदाना के 37 वर्षीय बिनोद ठाकुर पेटरवार से गैस लाइट लेकर मिर्जापुर गांव में एक रिश्तेदार का दाह संस्कार करवाने के लिए जा रहे थे कि खूंटाबाबा के निकट पीछे से आ रही एक कार ने उसे जोरदार धक्का दे दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनो को पेटरवार सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में नरेश का बायां हाथ व पैर टूट गया है।सूरज का बायां पैर टूट गया है, जबकि बिनोद को अंदरूनी चोंटे आई है। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर जा रहे पेटरवार थाना क्षेत्र के काटमकुल्ही गांव निवासी सह अखिल भारतीय सरना धर्म मंडवा के प्रदेश अध्यक्ष 39 वर्षीय रामकुमार मुर्मू अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार छप्परगढ़ा गांव निवासी सह आदिवासी सेंगेल अभियान के बोकारो जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष 25 वर्षीय ललिता सोरेन गिरकर घायल हो गई। दुर्घटना में ललिता को सर पर चोंटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जबकि रामकुमार को मामूली चोटें आई है।