टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज रानीगंज के निउ एगारा इलाके मे जरुरतमंदों के बीच तिरपाल बांटे। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस इलाके मे कई गरीब परिवार है जिनके पास बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे लोगों की मदद के लिए वह आज यहां तिरपाल बांट रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दो मई के बाद से वह लोगो की सेवा करती आ रही है। उन्होंने बताया कि कल भी वह हीरापुर गयी थी जहां एक बुजुर्ग महिला को उन्होंने एक व्हील चेयर दीया था। विधायक ने कहा कि कल्याणकारी मंदिर क्षेत्र के लोगों की मांग है कि एक कमिउनिटि सेंटर बनाया जाए। साथ ही एक मंच है जिसकी मरम्मत की भी लोगों द्वारा मांग की गयी।