टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज थाना के नए आईसी का स्वागत किया गया। सोमवार की शाम को रानीगंज थाना के नए आईसी अजय कुमार मंडल का स्वागत माइनोरिटी सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान ने फूलों का गुलदस्ता एवं उत्तरी पहनाकर नवनियुक्त आईसी का स्वागत किया। इस अवसर पर इंतखाब खान, राजा सिंह, मोहब्बत जाकिर, गोल्डी सिंह, शशिकान्त शर्मा और भी तमाम माइनोरिटी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंतखाब खान ने कहा कि हम लोग हमेशा प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहते हैं उन्होंने आईसी से उम्मीद जताई कि शहर की कानून व्यवस्था और भी बेहतर होगी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हम लोग हमेशा प्रशासन का साथ देंगे। थाना के आइसी अजय कुमार मंडल ने कहा कि हम लोग निरंतर जनता की समस्या का समाधान करने मैं प्रयासरत रहेंगे शहर की कानून व्यवस्था शहर की कानून व्यवस्थाऔर कैसे बेहतर बनाई जाए उसका भी अवश्य ध्यान रखेंगे।