खलारी - खलारी कोयलांचल में बरसात की अभी शुरुआत ही हुई है. लेकिन इस पहली ही बरसात में सीसीएल एनके एरिया की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हम बात कर रहे हैं डकरा आरआर शॉप की, जहां बरसात का पानी इस वर्कशॉप में भरभरा कर गिरता रहता है. इस वर्कशॉप में करोड़ों की मशीनें हैं जहां पर रिपेयरिंग का काम रोजाना चलता है. आरआर शॉप की छत टीन के चदरा से बना है जो काफी पुराना और जर्जर हो गया है. हल्की बरसात में भी छत से तेजी के साथ पानी वर्कशॉप के अंदर गिरता रहता है. गिरते हुए पानी से मशीनों को बचाने के लिए मशीन के ऊपर प्लास्टिक का तिरपाल डाला जाता है ताकि मशीन को बचाया जा सके. वहीं दूसरी ओर छत से गिरता बरसात का पानी वर्कशॉप के फ्लोर पर भी बहने लगता है जिससे वहां काम करने वाले कामगारों को काफी परेशानी होती है. इतने पुराने वर्कशॉप की मरम्मत नहीं कराया जाना प्रबंधन की उदासीनता को दर्शाता है. इस वर्कशॉप के सहारे ही आज एनके एरिया अपनी डिपार्टमेंटल प्रोडक्शन में आगे बढ़ रहा है. प्रबंधन को इस दिशा में जल्द ही पहल करने की जरूरत है ताकि वर्कशॉप परिसर को और उसमें रखे करोड़ों की मशीनों को बचाया जा सके. आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने एनके प्रबंधन से जल्द ही वर्कशॉप की समस्या को दूर करने की मांग की है