गोमिया। धनबाद मुख्यालय- 01 जीआरपी के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने सोमवार को धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेलखंड के गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित गोमिया जीआरपी थाना पहुंचे और थाना भवन का जायजा लिया। डीएसपी के साथ उनके रीडर धनेश्वर रसौंदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीएसपी बेसरा ने इस दौरान पुलिस कार्यालय, बैरक और आवास सहित यूडी रजिस्टर, केस फ़ाइल, रिकॉर्ड पंजी व अन्य कागजती संधारणों का निरीक्षण किया। वहीं जीआरपी थाना पुलिस को कार्य निर्वाह के दौरान आ रही विभिन्न परेशानियों से भी रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान डीएसपी को थाने में कई कमियां भी मिली। उन्होंने थाना प्रभारी महेश्वर महतो से इसे दूर करने की बात कही। डीएसपी ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन धनबाद रेल मंडल के सभी जीआरपी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। इसी बाबत गोमिया रेल जीआरपी थाना का रिकॉर्ड संधारण का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने इस दौरान जीआरपी कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइंस के तहत बरती जाने वाली सुरक्षा को भी ध्यान रखने की बात कही। मौके पर पीएसआई अनिल कुमार सहित अन्य जवान भी मौजूद थे।