स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेगासस जासूसी विवाद सामने आने के बाद से पूरे देश में सियासी बवाल मच गया है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जासूसी मामले पर बयान आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे बेकार की बातें बताते हुए कहा कि किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है।