विभूतिपुर। प्रखंड के चाइल्डलाइन सबसेंटर विभूतिपुर की ओर से बच्चों से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुरक्षा बंद बांधा कर मनाया। जिसका नेतृत्व टीम लीडर मनोज कुमार कर रहे थे। टीम के सदस्य राजकुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 से 21 नवंबर को संपर्क भारत संपूर्ण भारत वर्ष में चाइल्ड से दोस्ती सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुवार को विभूतिपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुरक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा हेतु जानकारी दी एवं सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन करने की अपील की ताकि बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल किया जा सके तथा किसी भी तरह से प्रताड़ित बच्चे 1098 पर कॉल कर अपनी समस्या सुनाएं। जिसके समाधान के लिए चाइल्ड लाइन उन तक पहुंच सके।