स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 22 जुलाई को संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस संसद भवन के बाहर प्रदर्शन की इजाजत देने के मूड में ही नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच बैठक हुई थी।