स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद रेलवे जंक्शन पर CIT कार्यालय में रेल मंत्रालय की CT स्क्विड 5 सदस्यीय टीम पहुंची जहाँ टीटी के द्वारा फाइन कागजातों की जाँच कर रहे है लगातार टीटी की शिकायते पहुँच रहे थे जिसको लेकर नई दिल्ली से एक विशेष स्क्विड 5 सदस्यीय टीम धनबाद पहुँच कर फाइन राशिदो की जाँच कर रही है। सुचना के अनुसार फाइन राशिदो में गड़बड़ी की आशंका जताया जा रहा है। वही कुछ टीटी की दबे जुबां से ये भी चर्चा का विषय है की ये रूटीन जाँच है जबकि सभी टीटी लोग में हड़कंप मच गया तथा सभी को पसीना छुट रहे है। रेल मंत्रालय नई दिल्ली से स्क्वाड़ 5 सदस्यीय टीम सभी राशिदो का लेखा जोखा की सभी कागजातों की बारी बारी से जाँच कर रहे है। तथा इस कोरोना काल में किस तरह से रुनिंग ट्रेन पर टीटी कैसे टिकट बना रहे है तथा और किस तरह से यात्री की फाइन और कागजात कैसे बन रहे है यह सभी तरह की बिंदु पर जाँच चल रही है।