स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक व्यक्ति अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तमंचा ले कर ससुराल पहुंच गया। घटना एलाऊ थाना क्षेत्र के अजीतगंज का है। ससुराल से नाराज होकर एक महिला अपने मायके चली जाने के बाद बहुत दिनों तक जब महिला घर नहीं लौटी तो उसका पति तमंचा लेकर अपनी ससुराल अजीतगंज पहुंच गया। पत्नी को तमंचा दिखाया और बोला साथ चलना है या गोली खाना है। इसके बाद वह तमंचा लेकर मोहल्ले के गली में घूमने लगा तो मोहल्ले के लोगों ने उसे देखकर पुलिस को खबर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच के तमंचा लेकर गली में घूम रहे आरोपी पति सुशील को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।थाने में पूछताछ के दौरान उसने जानकारी दी कि वह कई बार अपनी पत्नी से साथ रहने के लिए कहा लेकिन वह और उसके घरवाले तैयार नहीं है। इसलिए उन्हें डराने के लिए तमंचा लाया था। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। घटना के बाद आरोपी को तमंचे के बल पर बीवी तो नहीं मिली पर तमंचा रखने के आरोप में जेल जरूर पहुंच गई।