स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में देर रात से भारी बारीश जारी है। जिसके कारण चेंबूर और विक्रोली के जलभराव वाले इलाके में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा वहां पर कई अन्य लोगों को फंसे होने की संभावना है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दीवार कृगिरने से मारे गए लोगों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है।