खलारी। प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग के द्वारा लपरा पंचायत में चल रहे निम्नलिखित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे सुधा देवी,मोहन गंझू ,रूपन गंझू ,राजू मुंडा,कोशील देवी, आशीष उराँव, मंगरा उराँव का आवास तथा
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से बन रहे राधा देवी,कौशल्या देवी, फुलवा देवी
,चंचला देवी के आवास का निरीक्षण किया गया।बीडीओ ने सभी लाभुकों को 10 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का निदेश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण में जनसेवक मुनेश्वर लकड़ा, आदित्य नाथ झा एवं रबिन्द्र मुंडा उपस्थित थे।