मनरेगा पीओ के खिलाफ मुखिया ने डीडीसी से लगाई गुहार
- जेसीबी और ट्रैक्टर का कराया जा रहा काम
- कार्य स्थल पर नहीं लगाई गई योजना बोर्ड
- मामला खास टभका उत्तर पंचायत का
विभूतिपुर। ग्राम पंचायत राज खास टभका उत्तर की मुखिया मंजू देवी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के खिलाफ डीडीसी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। मुखिया द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत की योजना को पीओ के द्वारा पंचायत समिति के माध्यम से करवाया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है। ग्राम पंचायत के वार्ड 2 में पंचायत भवन के बगल के गड्ढे को बिना किसी सूचना और बिना किसी योजना बोर्ड के जेसीबी तथा ट्रैक्टर से मिट्टी भराया जा रहा है। वार्ड 1 में बैंती बांध जो पंचायत के अंदर है, उस पर बिना योजना बोर्ड लगाए दर्जनों की संख्या में लगाए गए पौधों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया है। बताया कि ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र में ग्राम सभा से चयनित योजनाओं की अनदेखी कर दूसरे योजनाओं का संचालन किया जाना पंचायती राज नियमावली का उल्लंघन है। इसके अलावा जेसीबी से कार्य कराए जाने पर मजदूरों का पलायन रोकना असंभव प्रतीत होता है। मुखिया ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।