स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बहद लंबा और कठिन सफर तया किया है। कैटरीना कैफ जब फिल्मों में आईं थीं तो उन्हें हिंदी बोलने में बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन आज वो हिंदी फिल्मों की सफल हीरोइन बन चुकी हैं। कैटरीना 14 साल की उम्र से मॉडलिंग करने लग गई थी। कैटरीना की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बूम‘ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन एक्ट्रेस का सफर अभई बाकि था।