टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : अंडाल थाना व रानीगंज विधानसभा अंतर्गत दक्षिण खंड ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले ईसीएल के मधुसूदनपुर कोलियरी एक नंबर इलाके में धार्मिक स्थल के पास कचरा फेंके जाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस समस्या को लेकर बुधवार से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी है। गुरुवार सुबह पुनः इलाके में कचरा फेंकी गई जिसे देख स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होते हुए जोरदार हंगामा मचाया। स्थानीय ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाहरी इलाकों का कचरा यहां फेंका जा रहा है। यहां कचरा फेंकने के कारण गंदगी का अंबार लग चुका है। सिर्फ सामान्य कचरा ही नहीं बल्कि सड़े-गले पदार्थ एवं शौचालय के सेफ्टी टैंक का कचरा भी यहां फेंका जा रहा है।
हंगामे की सूचना पाकर दक्षिण खंड ग्राम पंचायत के उप प्रधान आनंत घोष इलाके में पहुंचे इस दौरान स्थानीय लोगों का आरोप है कि उप प्रधान आनंत घोष ने स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज के साथ-साथ धमकी भी दी। आरोप यह भी है कि अनंत घोष ने घटनास्थल पर घटना की तस्वीरें कैद कर रहे पर एक मीडिया कर्मी उज्जवल सिंह का फोन छीन लिया एवं उसके साथ गाली गलौज की एवं देख लेने की धमकी दी। मामले को बढ़ता देख अंडाल थाने की पुलिस एवं अंडाल ब्लॉक के वीडियो सुदीप्त बिश्वास भी मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय लोगों से वार्तालाप की।