खलारी। जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने खलारी पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव व उनके अनुज भाजपा युवा मोर्चा खेल एवं कला प्रकोष्ठ जिला ग्रामीण सह संयोजक प्रताप यादव से मिलने केडी सायडिंग रोड स्थित उनके आवास पर गए। ज्ञात हो कि रामसूरत यादव के पिता का निधन पिछले दिनों कोरोना काल में हो गया था। मरांडी उनके स्वजनों से मिले और सांत्वना दिए। उनके साथ जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, अनुसूचित जाति भाजपा प्रदेश मंत्री कमलेश राम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मजहर आलम भी थे। मौके पर किरण देवी, संजीत तुरी, कुलदीप लोहरा, प्रदीप प्रमाणिक, कामेश्वर निषाद, चतुरर्गुण भुईयां आदि उपस्थित थे।