स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में एटीएस ने बुधवार को शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मुईद को भी गिरफ्तार कर लिया। एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि तीनों अलकायदा समर्थित कश्मीर के उग्रवादी संगठन अंसार गजवत उल हिंद से जुड़े हैं। इससे पहले रविवार को एटीएस ने इसी संगठन के आतंकी मिनहाज़ और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था।
इस प्रकरण में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि अंसार गजवत उल हिंद के कमांडर उमर हलमंडी समेत कई की तलाश की जा रही है।