नौकरी की मांग को लेकर चुरी में रैयतों का आंदोलन
चुरी परियोजना का काम बंद कराया
खलारी।खलारी में चूरी के रैयतों ने नौकरी की मांग को लेकर बुधवार से परियोजना का काम बंद करा दिया है।बुधवार की सुबह से ही रैयतों तथा जिला परिषद सदस्य सह बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता रतिया गंझू चुरी पहुँचे और परियोजना का काम बंद करा दिया है।जिसके चलते चुरी परियोजना में कोयला उत्पादन एव कोयला ढुलाई बाधित हो गया है ।इससे पूर्व नौकरी की मांग को लेकर धरना 9 जुलाई से 13 जुलाई तक चला।इस धरना में चूरी के रैयतों के साथ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के पदाधिकारी भी धरने पर बैठे हुए थे।उसके बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया।चूरी परियोजना के रैयत ने बताया कि जमीन के बदले नौकरी की मांग की जा रही है जिसको लेकर लगातार सीसीएल की ओर से आश्वासन ही दिया जा रहा है।हाल में ही महाप्रबंधक के द्वारा 13 जुलाई तक कागजी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई है। जिसके आलोक में ही 13 जुलाई तक धरना दिया ।जिला परिषद सदस्य सह बीसीकेयू जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू तथा रैयत राजेश महतो ने कहा कि प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया जिसके कारण अब 14 जुलाई से काम बंद कराया गया है।जब तक नौकरी नही मिलेगा तब तक परियोजना का काम बंद रहेगा।