स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद के स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाजरत अर्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी एम्बुलेंस चालक संजय दास को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। इस को लेकर सिटी एसपी आर राम कुमार ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमवार को दुष्कर्म की घटना के प्रकाश में आने के बाद सत्यापन हेतु जिला पुलिस महिला कोषांग की काउंसलर सह अधिवक्ता लोपा मुंद्रा को पीड़िता से पूछताछ के लिए स्वर्गीय निर्मल महतो अस्पताल भेजा गया था। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि एम्बुलेंस चालक संजय दास ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद एएसपी मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में सरायढेला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित संजय दास भूली स्थित अपने एक दोस्त के यहां छिपा हुआ है। खबर मिलते ही उक्त स्थल पर छापेमारी की। आरोपी पुलिस को देख के अपने एम्बुलेंस से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को पीछा किया। आरोपित पकड़ा जाने के बाद पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।