टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : बंगाली महिलाओं ने मंगलवार को काली मंदिर में मां विपततारिणी की पूजा धूमधाम से की।
रानीगंज मे भी इस पवित्र अवसर पर रानीगंज के हर मंदिर मे पुजा अर्चना की गई। रथयात्रा के बाद जो पहला मंगलवार और शनिवार पड़ता है, उसमें यह पूजा करने की परंपरा है। इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड अन्तर्गत हलदर बांध इलाके के रक्षा काली मंदिर मे भी कोरोना के नियमो को मानते हुए माँ विपततारिणी की पुजा-अर्चना पूरे भक्ति भाव से की गई। मां को दूब घास के साथ अनानास व आम सहित मौसमी 13 किस्म के फल-फूल चढ़ाए गए, तो इसके बाद परिवार के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण करने से पहले 13 गांठ वाला धागा बांह में बांधा। मान्यता है कि मां विपततारिणी के प्रसन्न रहने से घर में सुख-शांति रहती है।