स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस के कुरील द्वीप समूह क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सखालिंस्क भूकंपीय स्टेशन की प्रमुख एलेना सेमेनोवा ने आज यहां बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।
सेमेनोवा ने बताया कि आज सुबह आए भूकंप का केन्द्र सिमुशीर द्वीप के दक्षिण में 11 किलोमीटर दूर 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।