टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: रानीगंज के मंगलपुर ओवर ब्रिज पर बुधवार शाम हुए एक भयानक सड़क हादसे मे दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। आसनसोल से दुर्गापुर की तरफ जाने के क्रम मे एक चार चक्का वाहन ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन की सामने की सीट पर बैठे दोनो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन मे दोनो को एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए उस स्थान पर जाम लग गया और खबर पाकर पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य मे जुट गयी।