नीमडीह प्रखंड के अधीन टेंगाडीह पंचायत में 150 कम्बल किया गया।कम्बल वितरण समारोह में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ,पंचायत के मुखिया बालिका देवी के उपस्थित थे।नीमडीह के बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि गरीब असहाय,विधवा,को सरकार के द्वारा ठंड से लोग बचे। सुरक्षा के तहत सरकार के पेंशन योजना की समस्या हर माह प्रखंड स्तर से निदान की जाएगी। इस कार्य के लिए हर माह प्रखंड में समीक्षा की जाएगी तथा निदान किया जाएगा।नीमडीह प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी हेमचंद महतो ने कहा कि नीमडीह प्रखंड में हर पंचायत 150कम्बल दिया गया।