देवी मंडप निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन
पिपरवार - पिपरवार थाना क्षेत्र के बेती पंचायत में देवी मंडप नव निर्माण को लेकर सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन के साथ ही मंडप निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. भूमि पूजन में जजमान के रूप में परमेश्वर गझू और जयप्रकाश साहू शामिल हुए. भूमि पूजन के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया.मौके पर समाजसेवी रोहन गंझू , राजेश प्रजापति, प्रभात कुमार ,महेन्द्र गंझू ,गुजरी देवी, मुनिया देवी ,जयराम भुईयां, लखन साहू, प्रेम ठाकुर ,राजकुमार गंझू , संतोष केशरी, गणेश भुईयां, सीताराम केशरी, बैजनाथ प्रजापति, राजेश गंझू, अभिमन्यु केशरी, वासुदेव गंझू ,रामबालक गंझू, राजेंद्र केशरी, हेमराज प्रजापति, जयप्रकाश साहू, रोहित केशरी, मुकेश गंझू, दिलीप गंझू, सिकेन्दर प्रजापति, संजय गंझू, मिथिलेश भुईयां, फ्लेन्दर गंझू, चन्दन पासवान, गणेश गंझू, दिनेश केशरी, शिव कुमार पासवान, शंकर गंझू, कृष्णा गंझू, अजय प्रजापति,डेगन गंझू,मनोज गंझू, चेतलाल महतो, किरण देवी, बसंती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.