खलारी - राय रेलवे पुल के पूर्वी मुहाने पर बना गढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। झारखंड सरकार के द्धारा बनाए गए कलवर्ट पुलिया के धंस जाने के कारण यह सथिति उत्पन्न हुई है। पुलिया धंस जाने के बाद सथानीय लोगों ने पुलिया पर मिट्टी डालकर आने जाने का रास्ता बनाया था लेकिन बारिश के बाद नाला का पानी बहने के कारण पुलिया के बगल से पानी बहने लगा जिससे वहां पर बडा गढा बन गया। जिसके कारण दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को इस रास्ते से पार होकर रांची आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस रास्ते से सीसीएल पिपरवार क्षेत्र, मगध आमरपाली क्षेत्र के अधिकारियों के साथ साथ रेलवे के वरीय अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी के द्धारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच सीसीएल प्रबंधन के साथ साथ रेलवे प्रबंधन के प्रति भी आक्रोश व्याप्त है।