place Current Pin : 822114
Loading...


मजदूर द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप

location_on kulti access_time 11-Jul-21, 01:11 PM

👁 128 | toll 43



1 1.7 star
Public

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के चिनाकुड़ी तीन नंबर शास्त्रीनगर में जलमीनार को तोड़ने में लगाए गए मजदूर द्वारा पानी भर रहे महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में युवक को नियामतपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार चिनाकुड़ी तीन नंबर में वर्षों से बने जलमीनार जर्जर होने के कारण पीएचई विभाग द्वारा मजदूर लगाकर उसे तोड़ा जा रहा है। जलमीनार के पास ही नल लगा हुआ है जहां पर चिनाकुड़ी तीन नंबर शास्त्रीनगर के महिलाएं प्रतिदिन पानी भरने के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि काम कर रहे मजदूरों ने आए दिन महिलाओं को देखकर फब्तियां कसता था। घटना को लेकर मजदूरों को कई बार चेताया भी गया था उसके बावजूद भी रविवार को पानी भरने गई महिला के साथ छेड़खानी किया। महिला ने घटना को लेकर अपने परिवार से शिकायत कि महिला के पति महेंद्र यादव स्थानीय लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगा और छेड़खानी कर रहे युवक को सामने लाने को कहा गया। युवक जलमीनार पर ही भय के कारण चढ़ा रहा। घटना कि जानकारी नियामतपुर पुलिस को दिया गया पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करना चाहा परंतु स्थानीय लोग हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर युवक को जलमीनार पर से उतरने को कहा। पुलिस ने जब आश्वाशन दिया कि कोई मारपीट नहीं करेगा तब जाकर जलमीनार से युवक उतरा पुलिस ने तुरंत उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर लेते गए । स्थानीय लोगों ने कहा कि जबतक कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता तबतक जलमीनार तोड़ने का काम बंद रहेगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play