स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का सालों से सजाया सपना रविवार के दिन पूरा हो गया। अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल मुकाबले में ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम कर लिया। साल 1993 के बाद अर्जेंटीना ने पहली बार कोपा अमेरिका की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। मेसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे और उनको टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया। लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत का जश्न अर्जेंटीना की टीम जमकर मनाया और फैन्स ने सोशल मीडिया पर मेसी को महान खिलाड़ी करार दिया।