स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार को प्रदेश में 185 नए संक्रमित आए जबकि दो की मौत हो गई। वहीँ बीते दिन 355 मरीजों में कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 3128 ही रह गए हैं।
शनिवार को मिले आंकड़ों की बात करें तो जीएमसी जम्मू और स्किम्स सोरा में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई। रामबन में 5, पुंछ में 3, सांबा में 1, कठुआ में 4, उधमपुर में 3, शोपियां में 2, कुलगाम में 3, बांदीपोरा में 5 और बारामुला में 4 संक्रमित मामले मिले हैं।