राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस द्वरा बाराबनी के गौरांडी हाटतोला मोड़ के समीप शनिवार पेट्रोलियम उत्पादों सहित घरेलू गैस एंव आवश्यक बस्तुओं की मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। बराबानी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि बर्तमान में पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस सहित आवश्यक बस्तुओं के मूल्यों में जो वृद्धि हुई है उससे आम लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। मेने देखा था कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और पेट्रोल की कीमत 60 रुपये थी, तब बीजेपी के नेता किस तरह से तेल को लेकर बयान बाजी करते थे। लेकिन आज तेल मूल्य वृद्धि प्रतिदिन हो रही है और भाजपा के नेता मुँह छुपा रहे है। इस लिए ये हमारी पार्टी के निर्देश पर राज्य भर में तेल के मूल्य वृद्धि को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हमारे पास इस समस्या का एक ही समाधान है की आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार को देश से उखाड़ फेके। अगर अब भी हम धर्म को लेकर सरकार पर भड़ोसा करेंगे तो ऐसे ही बस्तुओं के मूल्य आसमान छूते रहंगे।