विनय सिंह किंकर
छठ महापर्व के मद्देनजर गुरुवार को मदनपुर बीडीओ कनिष्क कुमार एव थनाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने
प्रखंड अंतर्गत मदनपुर तलाबा, उमगा
झिकटिया,शिवगंजआदि पोखरा तालाब व नदी छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान पोखरों में पानी का लेवल तथा घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. जिन पोखरों में ज्यादा पानी है उस पोखरे में विशेष सावधानी बरती जाएगी एवं उचित प्रबंध किए जाएंगे. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि घाटों की साफ सफाई के लिए पंचायतों के मुखिया व पूजा समितियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व में छठ
व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारी जोर शोर से करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि इस पर्व में पवित्रता का काफी महत्व होता है सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि सभी घाटों पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी नदी या तालाब के गहरे पानी में कोई नहीं जाए इसके लिए सांकेतिक चिन्ह लगाए जाएंगे तथा बैरिकेट्स की व्यवस्था की जाएगी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि छठ पूजा पर मदनपुर, उमगा में छठ ब्रती महिलाएं एवं आस्थावानों की भारी भीड़ जुटती है और इन जगहों पर मेला का दृश्य बना रहता है कोविड-19 को देखते हुए उसका पालन कराने के लिए निर्देश दिया गया
. महिलाएं व अन्य लोग हाइवे से होकर घाटों पर पहुंचती है.सुरक्षा की दृष्ठि से छठ पूजा पर रोड को वन वे किया जाएगा तथा इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को पोखरे में पानी का लेवल अधिकारियों ने देखा इस मौके पर राकेश सिंह धनंजय सिंह अभिमन्यु सिंह मनोज सिंह मुन्ना सिंह सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे