एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक के विधान सभा क्षेत्र प्लासडीहा में फर्जी कागजातों और कुछ भ्रष्ट अफसरों की मदद से करीब 32 बीघा सरकारी जमीन भू माफियाओं द्वारा हड़पने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है के इस जमीन का जायदातर ज़मीन सरकारी है। आरोप है कि भू माफिया कुछ लोगों की जमीन खरीदकर सरकारी जमीनों का बड़ा हिस्सा फर्जी कागजात तैयार कर अपने या फिर अपने किसी दोस्तों व रिश्तेदारों के नाम पर करवाकर हड़पने का काम कर रहे हैं।
इस जमीन घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब उस जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जमीन पर लगे हजारों पेड़ों को बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से कटाई का मामला सामने आया। इतना ही नहीं भू माफियाओं ने जमीन को समतल करने के लिए जेसीबी की मदद से डोजरिंग भी करवाना शुरू कर दिया। पेड़ो की सरेआम कटाई होते देख स्थानीय आदिवासी समाज के लोग ने विरोध किया। जमीन माफियाओं ने उन्हें ये धमकी दी और उनसे कहा कि विरोध करना उनको बहुत ही महंगा पड़ सकता है। धमकी से नाराज़ ग्रामीणो ने उग्र आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी हैं, वहीं उन्होंने जमीन में कटे अवैध रूप से हजारों पेड़ों की सिकायत आसनसोल वन विभाग को दे दी जिसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच जमीन माफियाओं के कार्य को रुकवा दिया और साथ हीं जमीन पर चलाए जा रहे दो जेसीबी मसिनो को जब्त कर अपने साथ ले आए। लेकिन जमीन माफियाओं ने अपनी ऊंची पहुंच और पकड़ से दोनों जेसीबी मशीनों को छुड़वा कर मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे जुट गए हैं।