राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : कुल्टी ब्लॉक तृणमूल में एक बार फिर अंतर कलह उजागर हुआ है। गुरुवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष विमान आचार्य ने बूथ स्तर पर बैठक बुलाई जिसमे कुल्टी युवा तृणमूल के अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी उर्फ बाबन मुखर्जी नादारद रहे। पूछे जाने पर कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि खबर दी गई थी। वे नहीं आये।
कुल्टी ब्लॉक तृणमूल में गोष्टी द्वंद्व पहले भी देखा गया था। चुनाव के पहले कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठकों में तत्कालीन विधायक उज्जवल चटर्जी नदारद रहते थे। जबकि उनके द्वारा बुलाई गई बैठकों से कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य अनुपस्थित रहते थे। पूछे जाने पर एक दूसरे की ओर से यह हमेशा कहा जाता रहा कि हमें खबर नहीं दी गई है। कुल्टी विधानसभा से तृणमूल की हार का कारण संभवत इसी गोष्ठी द्वंद की परिणति है।