लोकेश व्यास, एएनएम न्यूज़, जोधपुर : जोधपुर के खाबड़ा खुर्द गांव में राशन डीलर के साथ हुए झगड़े का वीडियो सामने आया है। झगड़े में राशन लेने पहुंचे व्यक्ति ने राशन डीलर के कपड़े फाड़ दिए साथ ही राशन के लिए लगी पोस मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया। राशन डीलर नारायण राम ने ओसियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह खाबड़ा खुर्द गांव में राशन डीलर है और राशन को लेकर रुपाराम नामक व्यक्ति से विवाद हो गया। रुपाराम के परिवार की महिलाएं राशन लेने आई थी लेकिन राशन देने के दौरान कुछ वक्त लग गया। वहीं रुपाराम के परिवार के एक सदस्य राधा का आधार कार्ड वन नेशन वन राशन के तहत सीडिंग नहीं किया गया था। इस पर आधार कार्ड मांगने के बाद रुपाराम उग्र हो गया और उसने नारायण राम के साथ झगड़ा किया। पूरा वीडियो पास ही में खड़े युवकों ने बनाया है आप देख सकते हैं कि वीडियो में किस तरह नारायण राम के कपड़े फाड़े जा रहे हैं महिलाएं पुरुष सभी लोग इस झगड़े में शामिल हो रहे हैं कुछ लोग छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं तो कुछ लोग और राशन डीलर के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राशन डीलर ने अपने साथ हुई घटना का ओसियां थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।