गोमिया। बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत जारंगडीह की एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, भैसुर, गोतनी, ननद सहित ननदोसी के खिलाफ बोकारो थर्मल थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि नवंबर 2016 में उसकी शादी रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना अंतर्गत रजरप्पा प्रोजेक्ट बी टाइप कॉलोनी निवासी हरिजन करमाली के पुत्र उमेश से उपहार स्वरूप 6 लाख नकद सहित जेवरात व अन्य सामग्री देकर हुई थी।
बताया कि शादी के कुछ माह बाद से हीं पति उमेश, ससुर हरिजन, सास गिरीश देवी, भैसुर मुकेश करमाली, गोतनी खुशबू देवी, ननद पुष्पा देवी तथा ननदोसी रमेश करमाली द्वारा दहेज के रूप में नकद दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा। वहीं पीड़िता ने आवेदन में उक्त सभी आरोपियों द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद इन सभी नामित आरोपितों के द्वारा जान से मारने की नीयत से किचन में बंदकर गैस सिलेंडर का नोजल खोल दिया देने का आरोप लगाया है।
बताया कि इसका जिक्र जब मैंने अपने घरवालों से किया तो वे मुझे लेने मेरे ससुराल आए और मैं मायके चली आई। बताया कि इस दौरान भी पति उमेश लगातार मानसिक प्रताड़ित कर फोन पर दो लाख की मांग करते रहे। पीड़िता के लिखित कंप्लेंट के आधार पर बोकारो थर्मल थाने में 7 नामित आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज किया गया है।