गोमिया। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए संवेदनशील मानवीय चेहरा सामने आया। जिसमे उसने पिपराबाद गांव की एक भटकी एक अर्धविक्षिप्त युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
तेनुघाट ओपी प्रभारी केशव कृष्ण चौधरी ने बताया कि बीती देर रात सरहहिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी के द्वारा फोन पर सूचना मिली की तेनुघाट तीन नंबर स्थित शिव मंदिर के आसपास सुनसान इलाके में लावारिश हालत एक युवती अकेले भटक रही है। सूचनोपरांत ओपी पुलिस महिला जवानों को लेकर घटनास्थल पहुंचे और युवती को थाने ले आई। बताया कि महिला पुलिस की निगरानी में रातभर युवती को रखा गया। सुबह युवती से पूछ-ताछ की गई। प्राथमिक पूछ-ताछ में युवती ने अपना नाम ननकी कुमारी बताया। पुलिस को बताया कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत अंतर्गत पिपरबाद गांव में उनकी बहन व बहनोई का आवास है। ओपी पुलिस ने बताए पते के आधार पर ओपी से लगभग 35 किलोमीटर दूर चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराबाद युवती के जीजा सुलेख टुडू से संपर्क साधा और पंचायत के पंसस राजू प्रसाद व समाजसेवी गंदौरी राम व सरयू कुमार के समक्ष जिम्मानामा बनाकर युवती के जीजा को सौप दिया। युवती के जीजा ने बताया कि वह पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुआ निवासी रामकिसुन सोरेन की अर्धविक्षिप्त पुत्री है और घर से बिना किसी को बताए निकली है। जिसकी जानकारी मुझे फोन पर मिली थी। बहरहाल युवती को परिजनों को सौपकर पुलिस वापस लौट गई।