फाइनल में महथौर की टीम हुई विजय
तारडीह दरभंगा। पुतई के ग्रीन पार्क मैदान में क्रिकेट का फाइनल मैच महथौर एवं तरियाती के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महथौर की टीम ने 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए जवाब में उतरी तरियाती की टीम महज 114 रन पर ही ऑल आउट हो गई ।103 रनों से महथौर की टीम ने फाइनल मैच जीत गई।पुरस्कार वितरण के दौरान वीआईपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा खेल से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है वही भाईचारा भी बढ़ती है।हार से मायूस नहीं होना चाहिए ।हर हार के बाद दोहरी शक्ति से जीतने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी तो है बस प्रतिभा को पहचान कर उसे सही प्लेटफार्म पर पहुंचाने की।इसके लिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिए वह हर कदम उठाने को तैयार है।मौके पर स्थानीय युवाओ ने मैदान के समतलीकरण की मांग किया।जिस पर उन्होंने तारडीह बिडीओ से फोन कर इस पर सार्थक पहल करने की बात कही।इस दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह युवा अध्यक्ष राजू पासवान संजय चौधरी त्रिवेंद्रम सिंह के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।