राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर विद्युत विभाग में बिजली बिल जमा कराने पहुंचे उपभोक्ताओं को बिल जमा करने परेशानी हुई। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के कार्यालय में बिल जमा करने के लिए कोरोना महामारी के समय लम्बी कतार लगानी पड़ रही है। कई उपभोक्ताओं ने शिकायत कि वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाइन में खड़े रहते हैं तब जाकर बिल जमा हो पाता है, बिल की रिसिप्ट निकलने वाली प्रिंटर खराब है, जिसके वजह से रिसिप्ट बहुत लेट से मिलता है। बिजली विभाग का बिल केश काउन्टर दूसरे माले पर है और बिल जमा करने की कतार दूसरे माले से नीचे तक सीढ़ियों तक लगी रहती है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बिल भरने आए बुजुर्गों महिला एंव पुरुषों को होता है, इसी गुस्से में उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में रूपनारायणपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अयान मुखर्जी ने कहा कि पहले बिजली बिल जमा करने के दो काउंटरों थे, लेकिन 8 जून से सिर्फ एक काउंटर पर ही बिल जमा हो रहा है। जिससे आम लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंटर खराब होने के कारण एक बिल कॉउंटर बंद है जल्दी वो काउंटर भी खोल दिया जाएगा।