स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जर्मनी ने भारत समेत कई देशों के यात्रियों पर लगाई पाबंदियों को हटा लिया है। देश की सरकारी एजेंसी ने सोमवार को भारत को हाई-इंसीडेंस एरियाज वर्ग में शामिल किया है, जिसके तहत भारतीय यात्रियों को जर्मनी में प्रवेश की अनुमति होगी।
जर्मनी ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को देखकर यह रोक लगाई थी। बीते हफ्ते ही दुबई ने भी भारतीय यात्रियों पर लगाई पाबंदियों में ढील दी है। खबर है कि नए वेरिएंट्स पर वैक्सीन के प्रभावी होने के चलते यह फैसला लिया गया है।