रिपोर्ट। निखिल कुमार
बोकारो। बोकारो जिले व्यवसाई संघ फुसरो बाजार के अध्यक्ष आर उनेश ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी की दरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आया राम -गया राम की तरह बदलते रहे है कार्यपालक पदाधिकारी ,जिसके कारण विकास की रफ्तार थम सी गई है ।मानसून की रिमझिम वर्षा के बावजूद फुसरो नप क्षेत्र के लोगों की कंठ पेयजल नहीं मिलने से सूख रहे हैं। सौदरीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है। बेरमो के युवा व जुझारू विधायक कुमार जय मंगल ने 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद घोषणा की थी कि 15 अगस्त 2021 तक फुसरो बाजार के मुख्य सड़क के दोनों तरफ (फुटपाथ )फेवर ब्लॉक बिछाने और डिवाइडर में ग्रील के कार्य पूर्ण हो जाएगा। लगभग डेढ़ महीना समय बचा है ।काम शुरू नहीं हो सका है। श्री उनेश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया की फुसरो नप के लिए शीघ्र ही कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति करें ,ताकि क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो सके।