चतरोचट्टी । गोमिया प्रखंड के अंतर्गत तुईयो निवासी समाजसेवी भुवनेश्वर महतो ने अर्धनिर्मित सड़क को पूर्ण कराने को लेकर बोकारो जिला के उपायुक्त को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपा।आवेदन के आलोक में समाजसेवी व दहेज मुक्त संस्था के प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बताया कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में चुट्टे पंचायत मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम शास्त्रीनगर से रजडेरवा तक पथ निर्माण कार्य होना आरंभ किया गया था, परंतु 900 मीटर तक निर्माण कार्य होने पर किसी कारणवश शेष 500 मीटर का कार्य नही हो पाया ,जिस कारण से उक्त सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढा हो गया है, गढ्ढा हो जाने के कारण जल जमाव हो जाता है।जिसके कारण रास्ता बंद हो जाता है और ग्रामीण लोगों का आवागमन ठप हो जाता है। वहां के ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब अर्धनिर्मित सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए आग्रह किया है।