स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानेश महात्मे को व्हाट्सप्प पेमेंट का इंडिया हेड बनाया गया। जानकारी व्हाट्सप्प ने दी। मानेश इससे पहले अमेज़न में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो अमेज़न में एक सीनियर एक्जीक्यूटिव थे, जहां वो अमेरिका की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम संभालते थे। इसमें ऑनलाइन रिटेलर्स का पेमेंट कारोबार, अमेज़न पे का भारतीय कारोबार शामिल था।