पोखर में डूबने से बालक की मौत, कोहराम
विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मानाराय टोल के समीप पोखरा में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक गांव के हैं कृष्ण मुरारी राय के करीब 15 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह छठ घाट बनाने हेतु पोखरा किनारे पहुंचा था। इस क्रम में पांव फिसल जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया। जब तक लोग पहुंचते और उसे पानी से बाहर निकालते तब तक वह बेसुध हो चुका था। आनन-फानन में स्वजनों और ग्रामीणों द्वारा उसे स्थानीय सीएससी ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।