मैपिंग पंजी में गड़बड़ी को लेकर आम सभा स्थगित करने का दिया आवेदन
तारडीह दरभंगा। कठरा पंचायत के वार्ड सात केंद्र संख्या 126 में आंगनवाड़ी सेविका चयन में गलत मैपिंग पणजी के आधार पर गलत रिपोर्ट तैयार कर चयन प्रक्रिया करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आम सभा को स्थगित कर पुनः इसकी जांच करा कर मैपिंग पंजी निर्धारण करने को लेकर सीडीपीओ, बीडीओ एवं जिलाधिकारी को आवेदन दिया।अर्चना देवी,बास्की झा,अशोक झा,कालीकान्त झा सहित दर्जनो ग्रामीणों ने दिये आवेदन मे आरोप लगाया है कि वार्ड संख्या 7 के मतदाता सूची के आधार पर स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह सामान्य बाहुल्य क्षेत्र है जबकि बिचौलिए एवं विभागीय मिलीभगत से इसे अतिपिछडा क्षेत्र दिखाकर चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।इस संदर्भ में महिला पर्यवेक्षिका क्रांति पुष्पा बाला ने कहा की मैपिंग पंजी का निर्धारण वार्ड पंच एवं महिला पर्यवेक्षिका की देखरेख में होता है।आवेदन प्राप्त हुई है इसकी जांच की जायेगी।