दुलमी प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से क्षेत्र में पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को व कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पौधों का वितरण किया जाएगा । कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए, पेड़ से हम धरती और खुद को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सफल हो सकते हैं ,बढ़ते प्रदूषण और घटते ऑक्सीजन को कम करने के लिए धरती को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है । जल की तरह पेड़ पौधे भी हमारे जीवन में अभिन्न अंग है ऑक्सीजन के बिना हम जीवन की परिकल्पना भी नहीं कर सकते हैं यह कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करके वैश्विक तापमान को भी कम करने में मदद करता है आगे उन्होनें बताया कि पेड़ों की वजह से सिर्फ हवा शुद्ध नहीं होती बल्कि बारिश होने में भी सहायक सिद्ध होती है । सुधीर मंगलेश ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखी गई इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक अपने आसपास पेड़ लगाएं और क्षेत्र को हरा-भरा बनाए। मौके पर रुकेश कुमार, रविकांत कुमार, उतम कुमार ,बंटी कुमार ,प्रमोद आर्या, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे ।