ललपनिया स्थित टी.टी.पी.एस प्लांट से चोरी किया हुआ केमिकल सनोस्फेयर लगभग 6 टन मुरपा जंगल से ललपनिया थानां और जागेश्वर थानां की संयुक्त छापामारी में बरामद किया गया।लेकिन छापामारी के सातवें दिन बाद भी ललपनिया थानां प्रभारी द्वारा उद्भेदन नही किया गया।ज्ञात हो कि कोयले से निकलने वाला छाई जिसमे कुछ मात्रा में सनोस्फेयर पाया जाता है जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत अच्छी खासी है उसकी अवैध निकासी ललपनिया प्लांट से किया जाता है।गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी छोटे लाल पासवान द्वारा छापामारी की गई जिसमें 6 टन माल जिसकी किमत 2 लाख से अधिक है ,जब्त किया गया।लेकिन अनुसंधान के नाम पर अभी तक दोषियों पर कार्यवाही नही की गई।कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत से धंधा फल फूल रहा है ।अब देखना है कि कब तक आला अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेते है।ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीने पहले भी ललपनिया पुनर्वास स्तगीत आवास में छापामारी की गई थी ,वहां से पुलिस को 5 टन माल जिसकी कीमत 1.5 लाख दर्शायी गयी है जब्त किया गया था ।गुप्त सूचना के आधार पर दोषियों पर उसी दिन FIR दर्ज किया गया था।लेकिन प्रभारी बदलने से कानून भी बदल गया। अब प्रभारी इसे अनुसंधान के अंतर्गत दिखा के मामले को रफा दफा करने में लगे है।