टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : अंडाल ट्रैफिक थाने के अधीन सिविक वॉलिंटियर के तौर पर कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार को अंडाल मोड़ स्थित ओवर ब्रिज के नीचे इलाके के जरूरतमंदों को खाना खिलाया। इस दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी चिन्मय मंडल उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से खाना प्रदान किया। खाना पाकर सारे जरूरतमंद काफी प्रसन्न दिखें। ट्रैफिक थाना प्रभारी
चिन्मय मंडल ने कहा सिविक कर्मियों ने खुद के प्रयास एवं खर्चे से इन जरूरतमंदों के लिए खाने का इंतजाम किया है जोकि प्रशंसा का पात्र है। कहा की तमाम सिविक वॉलिंटियर पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाते है।